India vs Bangladesh 1st T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मेहमान टीम बांग्लादेश के सामने छह विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया के लिए पहले T20 मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 41 रन का व्यक्तिगत योगदान दिया. धवन ने अपने इस पारी के दौरान 42 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के लगाए.
भारत के लिए शिखर धवन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नौ रनों की पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस पारी के साथ ही एक बार फिर अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम अब T20 क्रिकेट में 2452 रन दर्ज हो गए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम 2450 रन दर्ज है. इसके साथ ही शर्मा अब एक बार फिर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट
भारत के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा लोकेश राहुल ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 15, श्रेयस अय्यर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 26 गेंद में तीन चौके की मदद से 27, अपना पहला डेब्यू मैच खेल रहे शिवम दुबे ने चार गेंद में एक, क्रूणाल पांड्या ने आठ गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 15 और वॉशिंगटन सुंदर ने पांच गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 14 रन की पारी खेली.
बांग्लादेश के लिए पहले T20 मुकाबले में शफीउल इस्लाम और अमिनुल इस्लाम ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए. इन गेदबाजों के अलावा अफिफ हुसैन ने एक सफलता प्राप्त की. वहीं भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान महमुदुल्लाह की गेंद पर विकेटकीपर मुश्फीकुर रहीम ने रन आउट किया.