IND vs BAN 1st T20I 2019: मुश्फीकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मुश्फीकुर रहीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 1st T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सौम्य सरकार और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. सौम्य सरकार ने आज 35 गेदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेलकर टीम के कुल 114 रन के स्कोर पर आउट हुए.

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद मुश्फीकुर रहीम ने आगे आते हुए 43 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने चार गेंद में एक चौके की मदद से सात, मोहम्मद नइम ने 28 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 और कप्तान महमुदुल्लाह ने सात गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15  रन की नाबाद पारी खेली. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20I 2019: वॉशिंगटन सुंदर और क्रूणाल पांड्या ने आखिरी ओवरों में की आतिशी बल्लेबाजी, भारत ने बनाया 148/6

भारत के लिए पहले T20 मुकाबले में तेज गेंदबाज दीपक चाहर, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. वहीं क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दूबे को आज कोई सफलता नहीं मिली.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Score Update: पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\