सिडनी. भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने सिडनी मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप ( ICC T20 World Cup) के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा दिया है. बताना चाहते है कि गेंदबाज पूनम यादव (Poonam Yadav) ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. भारत द्वारा दिए गए 132 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 115 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ भारत ने टी20 विश्वकप का जीत के साथ आगाज किया है. इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बनाए. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में दीप्ती शर्मा के आखिरी ओवरों में बनाए गए रनों का अहम योगदान रहा. दीप्ती एक रन से अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 46 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली.
टीम को हालांकि जिस तरह की तेज शुरुआत मिली थी, उसे वो कायम नहीं रख पाई. अपना पहला विश्व कप खेल रहीं 15 साल की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपने आतिशी अंदाज में 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। उनकी साथी जोड़ीदार स्मृति मंधाना 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर 41 के कुल स्कोर पर टीम के पहले विकेट के रूप में आउट हो गईं. यह भी पढ़े-ICC Womens T20 World Cup 2020: आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी
ANI का ट्वीट-
Women's T20 World Cup: India beat Australia by 17 runs, in Sydney. #AUSWvINDW pic.twitter.com/hFX2BuW9J8
— ANI (@ANI) February 21, 2020
दो रन बाद एलिसा पैरी ने शेफाली को भी पवेलियन भेज दिया और चार रन बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (2) भी आउट हो गईं जिससे भारतीय टीम संकट में आ गई और उसकी रनगति धीमी हो गई.
दीप्ती और जेम्मिाह रोड्रिगेज (26) ने टीम को 100 के आंकड़े पर पहुंचाया. यहां रोड्रिगेज पवेलियन लौट लीं और टीम का भार दीप्ती पर आ गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. दीप्ती के साथ वेदा कृष्णामूर्ति 11 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने दो विकेट लिए. पैरी और किममिंसे को एक-एक सफलता मिली.
(एजेंसी इनपुट के साथ)