मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) का दूसरा दिन भी टीम इंडिया (Team India) के नाम रहा. कप्तान कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेगी.
वैसे कप्तान कोहली के पारी को घोषित करने को लेकर ट्विटर पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, कोहली ने पारी को तब घोषित किया जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. लोगों की प्रातक्रिया पर ध्यान दे तो कोहली थोडा समय ठहर जाते तो शर्मा की सेंचुरी पूरी हो जाती. ट्विटर पर लोगों ने ऐसा भी लिखा है कि कप्तान कोहली, रोहित शर्मा से जलते हैं. देखें कुछ ट्वीट.
Kohli declared the innings because he didn't want Rohit Sharma to overtake his score.😠😠😠😠
Selfish kohli 😠😠😠#INDvsAUS #RohitSharma
— Adarsh singh (@Adarshs50657639) December 27, 2018
Rohit Sharma expressing his feelings to Dhoni after Virat declared the inning. Virat should have waited for Rohit century. pic.twitter.com/cSx1PtUc7e
— Monish Shah (@monish_shah1234) December 27, 2018
Kohli declared the innings because he didn't want Rohit Sharma to overtake his score.#AusvInd
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) December 27, 2018
Selfish Kholi declared earlier to deny Rohit Sharma a century what a saddistic f*ck..#AUSvIND
— Brainfaden Smith (@brainfadesmith) December 27, 2018
RT If You think Virat Kohli Rohit Sharma se jalta hai 🔥😂😂😂 #AUSvIND
— A∂ιтуα 🔥 (@Aditya__17) December 27, 2018
बहरहाल, रोहित शर्मा का अर्धशतक भी बेहद खास है. दरअसल रोहित शर्मा ने साल 2015 के बाद पहली बार एशिया के बाहर अर्धशतक लगाया है. इस अर्धशतक के बाद अगले टेस्ट मैच में उनकी जगह लगभग पक्की हो गई हैं.