India vs Australia Test Series: विराट के वीरों को इन तेज गेंदबाजों से रहना होगा सतर्क, मचा सकते हैं इंग्लैंड जैसी तबाही

भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा T20 श्रृंखला के बाद अब अपने रोमांच के पराकाष्ठा पर पहुचता दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा T20 श्रृंखला के बाद अब अपने रोमांच के पराकाष्ठा पर पहुचता दिख रहा है. जी हां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला की मैचों का जो रोमांच रहा उससे अब क्रिकेट प्रशंसकों को 6 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में क्रिकेट का असली रोमांच देखने को मिलेगा. भारत जहां टेस्ट मैच में 116 अंको के साथ टॉप पर है वहीं मेजबान टीम 102 अंको के साथ टेस्ट क्रिकेट में पांचवे स्थान पर बरकार है. लेकिन मेजबान टीम अपने घरेलू मैदान पर हमेशा अव्वल रही है. T20 श्रृंखला में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है. भारत के साथ जारी 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं.

Mitchell Starc: यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जब अपने फॉर्म में होता है तो विरोधी टीम की मुसीबत बढ़ जाती है. यह 28 वर्षीय तेज गेंदबाज 45 टेस्ट मैचों में 186 विकेट ले चूका है. जिसमें इस दिग्गज गेंदबाज ने 9 बार 5 विकेट और एक बार 10 विकेट ले चूका है. इस गेंदबाज का सर्वश्रेठ प्रदर्शन 6/50 है.

यह भी पढ़ें-2020 T20 World Cup के बाद ये बड़ा खिलाड़ी खेल को कह सकता है अलविदा, फैन्स मायूस

Nathan Lyon: यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट मैचों में स्पिन विभाग का केंद्र है. इस दिग्गज स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलते हुए 69 मैचों में 269 विकेट लिए हैं. जिसमें 12 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. मतलब अगर इस गेंदबाज का मैदान पर जादू चला तो भारतीय टीम की फिर खैर नही है.

Pat Cummins: यह ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज ने मात्र 14 मैचों में 66 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. जिसमें 2 बार विकेट इनके नाम दर्ज है. इस गेंदबाज की सर्वश्रेठ गेंदबाजी 6/79 है. मतलब अगर इस गेंदबाज का दिन रहा तो यह किसी भी विपक्षीय टीम की हवा निकाल सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Adelaide Weather & Pitch Report: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश डालेगी विघ्न या खिलाड़ी मचाएंगे तांडव? जानिए एडीलेड का मौसम और पिच रिपोर्ट

Australia vs England, 3rd Test Day 3 Preview: एडिलेड टेस्ट में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs England, 3rd Test Day 2 Video Highlights: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाई तबाही, इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, यहां देखें हाइलाइट्स

\