India vs Australia Test Series: इन 4 में से तीन खिलाड़ी भी चमके तो टीम इंडिया की जीत तय
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia Test Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले जुबानी जंग जोर पकड़ने लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों टीमें जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगी. भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. लेकिन बात करें गेंदबाजी कि तो इसकी कमान इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और उमेश यादव के कंधो पर होगा. आइये देखते हैं इन क्रिकेट खिलाड़ियों का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन कैसा रहा है.

इशांत शर्मा:

भारत के तेज गेंदबाजी की अगुवाई इशांत शर्मा करते हैं. इंग्लैण्ड दौरे पर इशांत शर्मा ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इशांत ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 87 मैचों में 256 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. जिसमें 7/74 उनका बेस्ट रिकॉर्ड है. इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर में 8 बार 5 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम से होगी विराट के वीरों की टक्कर, बल्लेबाजों की होगी परीक्षा

जसप्रीत बुमराह:

इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने छोटे से क्रिकेट प्रारूप में बहुत बड़ा काम किया है. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैण्ड दौरे पर इंग्लिश खिलाड़ियों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. बुमराह ने भारत के तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 28 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 2 बार अपने नाम 5 विकेट भी दर्ज किए हैं.

मोहम्मद शमी:

भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई यह तेज गेंदबाज बखूबी जिम्मेदारी से संभालता है. मोहम्मद शमी ने भारत के तरफ से 36 मैचों में 128 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. इस गेंदबाज के नाम एक इनिंग में 5/28 और दोनों इनिंग में मिलाकर 9/118 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रहा है.

उमेश यादव:

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में यह गेंदबाज सबसे तेज गती से गेंदबाजी करता है. उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 117 विकेट लिए हैं. जिसमें 6/88 इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार विकेट और 1 बार 10 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.