India vs Australia ODI Series 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो मैचों की T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच अब दो मार्च से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 02 मार्च से हैदराबाद में शुरू होगा वहीं दूसरा 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और आखिरी 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.
बात दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है. पहले मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में 127 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे कंगारू टीम ने ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार 56 रनों की पारी के बदौलत हासिल कर लिया था.
बता दें कि भारतीय टीम के लिए पहले T20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी. जी हां बुमराह ने पहले T20 मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे. बुमराह के अलावा फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने क्रमशः एक-एक सफलता हासिल की थी.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप का काउंटडाउन हुआ शुरू, अब देखना है किसमें कितना है दम?
वहीं दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली, धोनी और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मेहमान टीम के सामने 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत नहीं नसीब होने दिया.