India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका
भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. पहली मैच में मिली हार से सबक लेते हुए कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच के लिए टीम में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एडिलेड ओवल के मैदान पर उतारा है. बता दें कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए तीन T20 मैच खेल चुके हैं. सिराज के नाम T20 मैच में 3 विकेट दर्ज है. सिराज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 45 रन देकर एक विकेट है.

युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज एडिलेड ओवल पर अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं. मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में खलील अहमद की जगह शामिल किया गया है. बता दें कि मेजबान टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. जहां मेजबान सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा तो वहीं भारत की मंशा बराबरी करने की होगी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी वनडे की टीम को बरकरार रखा है यानी मेजबान टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुब चला बल्ला, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

टीमें इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ.