India vs Australia: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में इन दो युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे सीरीज से सस्पेंड किए गए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल और विजय शंकर को शामिल किया गया है. जी हां बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मयंक को राहुल की जगह और विजय शंकर को हार्दिक की जगह टीम में शामिल करने का सुझाव चयनकर्ताओं ने दिया था.

बता दें कि 'मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के एक टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के चलते हार्दिक पंड्या और राहुल को जांच पूरी होने तक टीम से सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और जल्द ही देश वापसी करेंगे.

यह  भी पढ़ें-Koffee With Karan 6 : महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देना हार्दिक पंड्या को पड़ा महंगा, ट्विटर पर मांगी माफी

युवा 27 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए भरतीय टीम में शामिल किए गए हैं. उन्होंने हाल में टेस्ट सीरीज में पदार्पण करते हुए अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था. भारत ने टेस्ट सीरीज इतिहास रचते हुए 2-1 से अपने नाम की थी.

ज्ञात हो कि मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की जगह भारतीय टीम में स्थान मिली थी. अग्रवाल ने 3 पारियों में कुल 195 रन बनाए, जिसमें इस खिलाड़ी ने 2 शानदार अर्धशतक लगाए थे. वहीं 27 वर्षीय ऑलराउंडर विजय शंकर तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वह भारतीय टीम के लिए 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. विजय शंकर को टीम में हार्दिक पंड्या के जगह ऑलराउंडर के तौर पर जोड़ा गया है.