India vs Australia Commonwealth Games 2022 Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक मैच (Gold Medal Match) में पांच बार की T20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने प्रतियोगिता में अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं और इसी वजह से यह टीम सबकी फेवरेट बनी हुई है. वहीं भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में चार रन से मात देखर फाइनल का सफर तय किया है.
बता दें कि यह पहली बार है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट का आयोजिन किया गया है. इससे पहले कुआलालंपुर में मेंस क्रिकेट इवेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था जिसे लिस्ट-ए का दर्जा दिया गया था.
फाइनल मैच कितने बजे होगा
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला - रात 9.30 बजे से
कहां देख सकते हैं India vs Australia CWG 2022 Live Streaming:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच स्वर्ण पदक मैच का भारत में Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3 और Sony TEN 4 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - CWG 2022 फाइनल के लिए दोनों टीम
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा वेलिंगटन
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़