India vs Australia: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने ऑस्ट्रेलिया पहुंची अनुष्का शर्मा, एनिवर्सरी विराट कोहली को दे सकती है सरप्राइज गिफ्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस लिया है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: IANS and Facebook)

India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस लिया है. जी हां इस समय ऑस्ट्रेलिया 145 पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. फ़िलहाल मैदान पर ट्रेविस हेड 37 रन और पैट कमिंस 4 रन बनाकर पारी सवारने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी एडिलेड ओवल मैदान पर पहुच गईं हैं. जी हां बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दर्शकदीर्घा में बैठकर भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का 11 दिसंबर को उनके शादी का पहला साल गिरह है. ऐसी खबर आ रही है की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ खास सरप्राइज दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने किया वो बड़ा कारनामा जो मौजूदा टीम में बस विराट कोहली कर पायें हैं

बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने चाय के बाद बल्लेबाजी करते हुए 125 रन पर 5 विकेट गंवाकर भारतीय गेदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने अपने दो और बल्लेबाजों को गंवाया. पहले सत्र की समाप्ति के बाद आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (Shaun Marsh) (2) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया. इसके बाद अश्विन ने ख्वाजा को 87 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब को बुमराह ने अपना शिकार बनाया.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\