India vs Australia 5th ODI 2019: सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 273 रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली:  India vs Australia 5th ODI 2019 ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम फिरोज शाह कोटला मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में जीत हासिल कर सीरीज जीतना चाहेगी.

मोहली में मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली थी. आज भारत के तरफ से विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: India vs Australia 5th ODI 2019: आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

वहीं, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जाम्पा.