India vs Australia 4th Test: रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत का तूफान जारी, भारतीय टीम विशाल लक्ष्य की तरफ अग्रसर

चेतेश्वर पुजारा 193 और ऋषभ पंत नाबाद 120 की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल के बाद अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है

रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: चेतेश्वर पुजारा 193 और ऋषभ पंत नाबाद 135 की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल के बाद अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 563 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पंत के साथ रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं. इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए. दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा दूसरे सत्र में ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे.

पुजारा का स्कोर 418 के कुल स्कोर पर गिरा. अपनी पारी में पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल रहे. इससे पहले पुजारा को 192 के निजी स्कोर पर लॉयन की गेंद पर ही जीवन दान मिला था. यहां उस्मान ख्वाजा ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था. पुजारा ने पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. पुजारा का यह हालांकि विदेशी जमीन पर सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले विदेशों में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 था जो उन्होंने जोहान्सबर्ग में 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शक द्वारा किया जा रहा है अपमान

चायकाल के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया. पंत ने इस पारी के लिए 143 गेंदें खेली जिनमें आठ चौके शामिल हैं. पुजारा के जाने के बाद उन्हें अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा अच्छा समर्थन दे रहे हैं. इससे पहले, भारत ने दिन की शरुआत चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ की थी. पुजारा के साथ हनुमा विहारी 42 पहले दिन नाबाद लौटे. दोनों ने दूसरे दिन की शुरुआत वहीं से की जहां पहले दिन खत्म की थी.

दोनों बल्लेबाज धैर्य के साथ खेल रहे थे. तकरीबन एक घंटे तक सफलता न मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों छोरों से गेंदबाजी में बदलाव किया और पैट कमिंस के स्थान पर लॉयन तथा जोश हेजलवुड के स्थान पर मिशेल स्टार्क को लेकर आए. उनका बदलाव रंग लाया. विहारी, लॉयन की गेंद पर स्विप मारने गए. तभी गेंद उनके हाथ से लग कर शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुस्छांग्ने के पास गई जिसे पकड़ने में उन्होंने कोई गलती नहीं की. विहारी के जाने से चार गेंद पहले ही पुजारा ने चौका मार अपने 150 रन पूरे किए थे. वह एससीजी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पछाड़ चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

विहारी के बाद पंत ने पुजारा के साथ मिलकर पहले सत्र का अंत किया. पहले सत्र में भारत ने अपने खाते में एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों का इजाफा किया जबकि दूसरे सत्र में भारत ने एक विकेट खोकर 102 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लॉयन ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं। हेजलवुड को दो सफलताएं तो स्टार्क को एक विकेट मिला है. पुजारा और पंत के अलावा भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. वह हालांकि शतक नहीं बना पाए और पहले ही दिन आउट हो गए थे.

Share Now

\