India vs Australia 4th Test: पढ़ें भारतीय टीम के मॉर्डन दीवार चेतेश्वर पुजारा का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ा इतिहास
चेतेश्वर पुजारा (Photo Credit-ANI Twitter)

India vs Australia 4th Test: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 77 रन और भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 117 रन के बदौलत भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों के उपर अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो गई है.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये पहला शतक है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमाने के लिए 199 गेंदों का सामना किया. इस पारी में पुजारा ने 13 चौके लगाए. पुजारा इस टेस्ट मैच के दूसरे ही ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आ गए थे, क्योंकि लोकेश राहुल इस मैच के दूसरे ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे थे.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर फिर खरे नहीं उतरे लोकेश राहुल, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है मजाक

लोकेश राहुल बाद पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. मयंक 77 रन बनाकर आउट हो गए. फिर पुजारा ने कोहली के साथ साझेदारी की. कोहली भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रहाणे भी 18 रन बनाकर पुजारा का साथ छोड़ गए, लेकिन भारत की मॉर्डन दीवार (पुजारा) ने एक छोर संभाले रखा और शतक जमाकर ही दम लिया.

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ था. भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है.