India vs Australia 4th Test: रोहित शर्मा की जगह इस फ्लॉप खिलाड़ी को BCCI ने 13 सदस्यीय टीम में किया शामिल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जायेगा.

टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जायेगा. भारत ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें के एल राहुल (K. L. Rahul) भी शामिल हैं. दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट से बाहर हैं और उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने के एल राहुल को स्क्वॉड में चुन लिया है. के एल राहुल बेहद ही खराब फॉर्म में हैं और मेलबर्न टेस्ट के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) उन्हें एक और मौका देने के मूड में है.

हैरान करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया ने 13 सदस्यीय टीम में आर अश्विन को भी मौका दिया है, जबकि वो फिट नहीं हैं. सिडनी में आज उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसमें वो फेल हो गए. हालांकि बीसीसीआई अब भी ये कह रही है कि उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले होगा. सिडनी में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है ऐसे में 13 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव भी शामिल हैं. वैसे इनका खेलना मुश्किल है क्योंकि टीम से रोहित शर्मा के तौर पर एक बल्लेबाज बाहर गया है और राहुल को टीम में चुनने का मतलब ये है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट रोहित की जगह बल्लेबाज ही चुनेगी.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सिडनी रवाना हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग मनाएंगे नए साल का जश्न

भारत की 13 सदस्यीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और आर अश्विन.

Share Now

\