India vs Australia 4th Test: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारतीय गेदबाजों ने कसा शिकंजा

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं.

मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 4th Test: मार्कस हैरिस (Marcus Harris) की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. फिलहाल मैदान पर हेड 16 गेंद में 3 रन और पीटर हैंडस्कोम्ब 6 बॉल में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे. इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप यादव की एक गेंद पर उस्मान ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई. ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 71 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, कहा- आप मुझे खुश रखते हैं

ख्वाजा के बाद मैदान पर आए नए बल्लेबाज शॉन मार्श भी ज्यादा देर मैदान पर टीक नहीं पाए और जडेजा का शिकार बनें. शॉन मार्श ने 13 गेदों में 8 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब एक छोर संभाले हैरिस को जडेजा ने रहाने के हाथों कैच आउट करा कर दिया. हैरिस ने धैर्य दिखाते हुए 79 रन की शानदार पारी खेली. हैरिस के आउट होते ही लाबुस्शाने भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और शमी के बॉल पर रहाने द्वारा लपके गए. लाबुस्शाने ने 38 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शक द्वारा किया जा रहा है अपमान

इससे पहले, भारत ने चेतेश्वर पुजारा 193, ऋषभ पंत नाबाद 159, रवींद्र जडेजा 81 और मंयक अग्रवाल 77 की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था.

Share Now

\