India vs Australia 4th ODI 2019: शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, भारत ने दिया 359 रन का लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच आज मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें की आज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

शिखर धवन और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 4th ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच आज मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें की आज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने की. भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में 9 के नुकसान पर 359 रनों का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि आज के मैच में धवन और शर्मा ने अपनी पिछली पारियों की विफलताओं को भुलाते हुए भारतीय टीम को चौथे वनडे मैच में शानदार शुरुआत दी. जी हां दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट लिए 30.6 ओवर में 193 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसी स्कोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने 23वें वनडे शतक से चुक गए. शर्मा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) के एक शॉर्ट पिच गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में 95 रन के अपने निजी स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट हुए. वहीं धवन 143 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बनें.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th ODI 2019: शिखर धवन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का लगाया 16वां शतक, जानें टीम इंडिया का स्कोर

धवन और शर्मा के अलावा भारत के लिए ऋषभ पंत ने 36, केएल राहुल ने 26, विराट कोहली ने 07, केदार जाधव ने 10, विजय शंकर ने 26, भुवनेश्वर कुमार ने 01, कुलदीप यादव ने नाबाद 01, युजवेंद्र चहल ने 0 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 06 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मेहमान टीम के लिए पैट कमिंस ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. कमिंस के अलावा झाय रिचर्डसन ने तीन और एडम जंपा ने एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\