India vs Australia 4th ODI 2019: जीत से गदगद कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने बल्लेबाजों की जमकर की सराहना
एरोन फिंच (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 4th ODI 2019: चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (Peter Handscomb) (117) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (Ashton Turner) (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर रविवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, "मुझे लगा कि उस्मान और हैंड्सकोंब के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण थी. मुझे लगा कि जब हम ऑस्ट्रेलिया में 300 रनों का सफलतावूर्पक पीछा कर सकते हैं तो यहां भी हमें कोशिश करनी चाहिए."

यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd ODI 2019: ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को करारी शिकस्त, कप्तान विराट कोहली का शतक भी न आया काम

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

एरोन फिंच ने साथ ही कहा, "विकेट में कोई खराबी नहीं थी. हमें पता था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. इसलिए हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे. खिलाड़ियों ने मौके का अच्छा फायदा उठाया है. अपना दूसरा ही मैच खेल रहे एश्टन ने शानदार बल्लेबाजी की. वह पहले भी बीबीएल में ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं."