India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के वनडे सीरीज का अगला मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में आठ मार्च को खेला जाएगा. तीसरे मुकाबले के लिए आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम रांची पहुंच गई है. BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रांची एयरपोर्ट से निकलते हुए कुछ खिलाड़ियों का एक वीडियो अपलोड किया है. बता दें कि सात मार्च को दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से शुरू होगा.
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले वनडे मैच में जहां 6 विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम को अंतिम ओवर में ऑल आउट करते हुए 8 रनों से जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए एक छोर पर टिककर खेलते हुए शानदार 116 रनों की शतकीय पारी खेली. बता दें कि विराट कोहली का ये उनके वनडे करियर का 40वां वनडे शतक था. दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया था.
Ranchi - Look who's here - @msdhoni 🦁🦁#TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/yH9vPG6vQY
— BCCI (@BCCI) March 6, 2019
संभावित टीम इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.