India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम के पास 70 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

एरॉन फिंच: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.

पिछले पांच दशकों में पर्थ की जिस तेज वाका पिच पर ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों का गुरूर चूर कर देते थे. लेकिन शुक्रवार से यह शहर जब भारत के खिलाफ दूसरे मैच की मेजबानी करेगा तो मैदान वाका का नहीं होगा. स्वान नदी के उस पार नया नवेला स्टेडियम दोनों टीमों का स्वागत करेगा. माना जा रहा है कि नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच में भी वाका की तरह काफी तेजी और उछाल है.

भारतीय पारी का आगाज करेंगे लोकेश राहुल और मुरली विजय:

वनडे और T20 फार्मेट के उपकप्तान रोहित शर्मा और भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में नही खेलेंगे. ऐसे में ये साफ हो गया है कि भारतीय पारी की शुरुआत एक बार फिर लोकेश राहुल और मुरली विजय करेंगे. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के जगह पर भारतीय आलराउंडर हनुमा विहारी को इस मैच में खेलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया यह खूबसूरत Video, विराट के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

70 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका:

भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो 70 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब वह सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतेगा. टीम इंडिया लगातार दो टेस्ट सिर्फ एक बार ही जीत पाई है. जी हां बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में 1977-78 की सीरीज में उसने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट लगातार जीते थे. हालांकि मेलबर्न सीरीज का तीसरा और सिडनी चौथा मैच था. कोहली अपनी कप्तानी में सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट जीतकर नया रिकॉर्ड कायम करना चाहेंगे. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक कुल छह मैच जीते हैं.

टीमें इस प्रकार है:

ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

Share Now

\