India vs Australia: भारत को 283 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पारी में बनाए 132 पर 4

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं.

उस्मान ख्वाजा (Photo Credit: PTI)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. वाका स्टेडियम पर जारी इस मैच में अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम के खिलाफ 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन भारत की पहली पारी 283 रनों पर समाप्त करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 33 रनों का स्कोर बना लिया था. हालांकि, इस मैच में एरॉन फिंच 25 रिटायर्ड हर्ट हो गए. मार्क हैरिस 20 रन पर नाबाद थे.

इसके बाद, तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अहम योगदान देने वाले हैरिस ने ख्वाजा के साथ 26 रन ही जोड़े ही थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैरिस को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने ख्वाजा का साथ देने आए शॉन मार्श 5 को अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 1st Test: उस्मान ख्वाजा ने लपका इस साल का सबसे शानदार कैच, विराट कोहली भी रह गए दंग

पिच की एक छोर पर खड़े ख्वाजा तीसरे विकेट के लिए मैदान पर उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब 13 के साथ मजबूत साझेदारी की कोशिश में थे लेकिन 85 के स्कोर पर उनकी यह कोशिश हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के साथ ही खत्म हो गई. उन्हें इशांत शर्मा ने पगबाधा आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन ख्वाजा और हेड की इस साझेदारी को शमी ने आगे नहीं बढ़ने दिया. उन्होंने 120 के स्कोर पर इशांत के हाथों हेड को कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया.

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और नुकसान होने दिए. कप्तान टिम पेन के साथ 12 रन जोड़े और टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए इस पारी में मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई है.

Share Now

\