India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गये 326 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआती झटकों के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद 110 गेंद में 51 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 103 गेंद में 24 रन ने मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को 90 रनों के पार पहुंचाया. उसके बाद कप्तान कोहली को रहाने 24 गेंद में 23 रन का भरपूर साथ मिला. खबर मिलने तक भारतीय पारी 113 पर 3 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है.
जी हां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीच मझधार में फंसी भारतीय पारी को अपने अर्धशतकीय पारी से सवारने का काम किया है. इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल और मुरली विजय का विकेट भारत के टोटल 10 रनों के योग तक गिर चूका था. ऐसे समय में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने मैदान पर टिककर सुजबुझ से भारतीय पारी को आगे बढाया.
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी. कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस के ऊपर आस्ट्रेलिया को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी. इन दोनों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया और दूसरे दिन के तकरीबन शुरुआती एक घंटे तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं लेने दिया. दोनों ने संयम से बल्लेबाजी की. दोनों ने टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. इस साझेदारी को आखिरकार उमेश यादव ने तोड़ा. उमेश ने कमिंस को 310 रनों के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट किया. कमिंस ने 19 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-India vs Australia: कप्तान विराट कोहली के लिए काल बन गया है यह गेंदबाज
कमिंस के जाने के बाद पेन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. खाता में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि जसप्रीत बुमराह ने पेन को पवेलियन भेज आस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. पेन ने 89 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. पेन और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. इसके बाद ईशांत शर्मा ने लगातार दो विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. उन्होंने पहले स्टार्क (6) और फिर जोश हेजलवुड (0) को आउट कर आस्ट्रेलिया को पवेलियन में बैठा दिया.
आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। हेड ने अपनी पारी में 80 गेंदों का सामना किया और छह चौके जड़े.भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.