India vs Australia: देखिये कप्तान विराट कोहली का देसी अंदाज, मैदान में किया डांस
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का देशी रूप देखने को मिला.
India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का देशी रूप देखने को मिला. जी हां कप्तान विराट कोहली मैदान पर मस्ती के मूड में नजर आए, और अपने देशी स्टाइल में डांस का कुछ स्टेप भी किया. जिसके बाद उनका यह विडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ऐडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर समेट दिया. इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर काफी खुश नजर आए.
ज्ञात हो कि भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट लिए थे, और शनिवार सुबह भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाम लगा दी थी. शायद यही वजह रही कि कोहली इतने खुश नजर आ रहे थे. तीसरे दिन बारिश के कारण मैच 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. इसके बाद बारिश के कारण मैच दो बार और रोकना पड़ा इसके बाद अंपायर्स ने लंच की घोषणा कर दी.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि यदि उनके खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह विकेटों का जश्न मनाते तो उन्हें अब तक ‘दुनिया के सबसे बदतर इंसान’ करार दे दिया गया होता. लैंगर ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर की टिप्पणी पर भी ऐतराज जताया. सचिन ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इतना रक्षात्मक खेलते नहीं देखा है.
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में 5 रन बनाते ही एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जी हां कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 रन बनाकर स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर काबिज हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 20 मैचों की 38 पारियों में 53.20 की औसत से 1,809 रन बनाए हैं. यहां उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं.