India vs Australia: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को लताड़ा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले अपना इतिहास देखें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में डेली कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहे है.
India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में डेली कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहे है. जी हां जहां कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने यह बोलकर बवाल खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे विकेट लेने के बाद जश्न मनाती तो दुनिया में सबसे घटिया टीम कहलाती. इसके जवाब में पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम में कहा, 'मैं जस्टिन लैंगर से एक बात कहना चाहता हूं. उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और जेसन गिलेस्पी के पुराने वीडियो फुटेज देखना चाहिए. इसके बाद वह कुछ बोले तो ठीक हैं.V
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2003-04 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे की याद दिलाते हुए कहा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) भारतीयों के जश्न पर आरोप लगाने से पहले पिछले किस्सों को याद करें जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेटों का जश्न कैसे मनाते थे. पता हो कि भारत के पूर्व ऑस्ट्रेलिया दौरों पर कंगारू गेंदबाजों के विकेट का जश्न मनाने का तरीका बेहद आक्रामक होता था, जिस पर टीम इंडिया के बल्लेबाज बहुत परेशान होते थे. बहरहाल, गांगुली ने एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- भारत का आस्ट्रेलियाई दौरे पर जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से बात चित में कहा कि टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज कर सकती है.' बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने चौथे दिन की खेल के समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं.