India vs Australia: पैट कमिंस ने की स्लेजिंग, लोकेश राहुल ने दिया करारा जवाब, देखें विडीयो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल मैदान पर पहले टेस्ट मैच में शनिवार को भारत के दुसरे पारी के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल मैदान पर पहले टेस्ट मैच में शनिवार को भारत के दुसरे पारी के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रही है. जी हां जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय भारतीय पारी को सवारनें में जुटे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के उपर छीटाकशी करते हुए देखा गया है. जी हां कमिंस ने गेंद फेकने के बाद राहुल के पास जाकर कुछ कहा लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने इसे इग्नोर करते हुए अगली ही गेंद पर जबरदस्त चौका लगाकर इसका दिया.

लोकेश राहुल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी का 15वां ओवर फेकनें आये पैट कमिंस के पहले ही गेंद पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद इस बल्लेबाज ने इसी पारी में एक शानदार चौका भी लगाया. लोकेश राहुल ने इस ओवर में एक छक्का, एक चौका और एक सिंगल के साथ इस ओवर में कुल 11 रन बनाये.

इससे पहले इस मैच में भारत के तरफ से भारतीय कप्तान विराट कोहली का छीटाकशी करते हुए विडीयो वायरल हो चुकी है. इस विडीयो में भारतीय कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन को उकसाते हुए नजर आये थे. दरअसल 120 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन बल्लेबाजी करने उतरे. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और स्लिप पर कप्तान कोहली खड़े थे. जैसे ही उन्होंने बुमराह की गेंद को डिफेंड किया तो विराट कोहली ने पास में आकर टिम पेन को कुछ कहा. जसप्रीत बुमराह शानदार बॉल कर रहे थे और पेन को बार-बार बीट कर रहे थे. विराट कोहली जिस वक्त पीछे से कुछ कह रहे थे तो उस वक्त माइकल क्लार्क कमेंट्री कर रहे थे. क्लार्क कह रहे थे कि कोहली जरूर कड़े शब्द कह रहे हैं. टिम पेन कुछ खास नहीं कर पाए और कुछ ही ओवर बाद कंगारू कप्तान 5 रन बनाकर आउट हो गए.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\