India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस विशेष फेहरिस्त में हुए शामिल
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 5 रन बनाते ही एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
India vs Australia 1st Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 5 रन बनाते ही एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. जी हां कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 1000 रन बनाकर स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर काबिज हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 20 मैचों की 38 पारियों में 53.20 की औसत से 1,809 रन बनाए हैं. यहां उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण काबिज हैं. उनके नाम 15 मैचों की 29 पारियों में 44.14 की औसत से 1236 रन दर्ज हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने 15 मैच की 30 पारियों में 43.96 की औसत से 1143 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-रंग लाई विराट कोहली की रणनीति, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन पर जुबानी हमला कर लिया विकेट
हम आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल मैदान पर पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 16 गेदों में 3 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में 104 गेदों में 34 रन की पारी खेलकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का शिकार बनें थे.