India vs Australia 1st T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विशाखपट्नम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जी हां भारत के द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. कंगारू टीम की तरफ से ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार 56 रनों की पारी खेली.
ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए डी आर्की शॉर्ट ने 37, मार्कस स्टोयनिस ने 1, कप्तान एरॉन फिंच ने 0, पीटर हैंड्सकोंब ने 13, एश्टन टर्नर ने 0, नाथन कल्टर नाइल ने 4, पैट कमिंस ने नाबाद 7, और झाए रिचर्डसन ने नाबाद 7 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को (Nathan Coulter Nile) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the match) के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि नाथन कूल्टर नाइल ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी के स्पेल में 26 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रमोशनल ट्वीट कर फसें कप्तान विराट कोहली, लोगों ने लगाई क्लास
आइए नजर डालते हैं आज के बने प्रमुख आंकड़ों पर:
1- भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी भी देश के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के इस मैच के बाद 512 रन हैं.
2- रविचंद्रन अश्विन (52) के बाद जसप्रीत बुमराह (51) T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
3- विशाखापट्टनम में पहली बार विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा सके. इससे पहले उन्होंने यहां हमेशा कम से कम 50 का स्कोर जरूर पार किया है.
4- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में 30 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद सबसे कम स्ट्राइक रेट के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (37 गेंद 29, 78.37 स्ट्राइक रेट) भारत की तरफ से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में यह रिकॉर्ड युवराज सिंह (32 गेंद 14, 43.75 स्ट्राइक रेट vs पाकिस्तान, ढाका 2016) के नाम दर्ज है.
5- मयंक मारकंडे भारत के 79वें और पीटर हैंड्सकॉम्ब ऑस्ट्रेलिया के 94वें T20 खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने आज अपना डेब्यू मैच खेला.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रोहित शर्मा आतंकियों पर बरसे
6- भारत के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद पर किसी भी टीम की सिर्फ चौथी जीत है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत को 2009 में न्यूजीलैंड, 2010 में श्रीलंका और 2014 में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर हराया है.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेंदबाजी की बात करें तो पहले T20 मैच में जसप्रीत बुमराह सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. जी हां बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए.













QuickLY