India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Photo : Getty Images)

India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद  (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के इस जीत में पूर्व कप्तान धोनी और केदार जाधव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जी हां एक समय भारतीय टीम 21 ओवर में 95 रन के स्कोर पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. ऐसे समय में धोनी 46) और केदार जाधव (58) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल हालात से उबारा, और बिना कोई क्षति किए टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुचाया.

पहले वनडे मैच में मिली जीत के लिए केदार जाधव (Kedar Jadhav) को 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया है. जी हां बता दें कि केदार जाधव ने इस मैच में 81 रनों की शानदार पारी खेली, और इस दौरान नौ चौके और एक छक्के भी लगाए. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कई रिकार्ड्स भी बनें जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- आईपीएल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा

1- आज के वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में 30वीं बार भारत के लिए विजयी रन लगाया.

2- वनडे क्रिकेट में शिखर धवन आज पांचवीं बार खाता खोले बिना आउट हुए और इसमें से तीन बार यह शर्मनाक रिकॉर्ड उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है.

3- आज के मैच में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह ने एक पारी में 60 रन दिए.

4- युवा स्पिन गेंदबाज एश्टन टर्नर आज ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 228वें खिलाड़ी बनें.

5- भारतीय टीम ने आज 2019 का अपना सातवां वनडे मैच जीता. जी हां भारतीय टीम की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है.

6- आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट कैरियर का 71वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा वनडे अर्धशतक लगाया.

बता दें कि आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहले मैच में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रनों का योगदान दिया. ख्वाजा के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 37, ग्लेन मैक्सवेल ने 40, नाथन कल्टर नाइल ने 28 और एलैक्स कैरी ने नाबाद 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप के लिए लांच हुई टीम इंडिया की जर्सी, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के लिए आज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जी हां आज के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवर के स्पेल में मात्र 44 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं शमी के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी क्रमशः दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. केदार जाधव ने एक सफलता हासिल की.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\