India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मार्च से शुरू हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मेहमान टीम द्वारा T20 सीरीज में मिली हार से आहत मेजबान टीम पहले वनडे मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है. जी हां बता दें कि मेहमान टीम ने भारत को पहले मैच में तीन विकेट से हराया था वहीं दूसरे वनडे मैच में ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार शतकीय पारी के बदौलत सात विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ T20 सीरीज में मिली जीत से उत्साहित है और पहले वनडे मैच के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के मार्गदर्शन में जीतोड़ मेहनत कर रही है. बता दें कि पहले मैच का प्रसारण कल भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम से सन्यास ले चुके प्रवीण कुमार ने शुरू किया यह बिजनेस
Snapshots from training session on 1st ODI eve in Hyderabad #TeamIndia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/o2244oniTl
— BCCI (@BCCI) March 1, 2019
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और आखिरी 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.