India vs Australia 1st ODI 2019 Live Cricket Score: यहां देखें IND vs AUS के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo: PTI)

India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि शनिवार पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज में मिली हार से आहत है, विराट सेना वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर अपना आत्म-सम्मान बचाने की कोशिश करेगी. (यहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले वनडे मैच का लाइव स्कोर).

भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों T20 सीरीज में हार झेलने के बाद उतर रहा है. अब वह नए प्रारूप में एक नई शुरुआत करना चाहेगी. T20 सीरीज में भारत को आखिरी ओवरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और इसी कारण उसे दोनों मैचों में हार मिली थी. वनडे सीरीज में भी टीम के पास भुवनेश्वर कुमार का विकल्प मौजूद नहीं है. चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया है. भुवनेश्वर डेथ ओवरों में भारत के बेहद अहम गेंदबाज हैं. आखिरी ओवरों में उनकी कमी T20 में भारत को खल चुकी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: जसप्रीत बुमराह ने कहा- आ रहा हूं चीकू भैया और इस बार आप मेरे टीम में भी नहीं हो, विराट कोहली ने दिया जवाब, कहा- अपने कैप्टन को स्लेज करेगा?

डेथ ओवरों में भारत के पास एक मात्र विकल्प जसप्रीत बुमराह हैं. उन्हें दूसरे छोर से मदद की जरूरत है और इसके लिए मोहम्मद शमी पर भरोसा किया जा सकता है. इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी में भारत के पास सिद्धार्थ कौल भी मौजूद हैं. उम्मीद की जाएगी कि T20 में डेथ ओवरों की असफलता को भारत वनडे में खत्म करेगा.

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में विजय शंकर का खेलना तय है. इस लिहाज से अंतिम-11 में बुमराह और शमी का खेलना तय माना जा रहा है. हैदराबाद की विकेट को देखते हुए पूरी संभावना है कि भारत दो स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ उतरे. बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन अहम खिलाड़ी हैं. आखिरी T20 में कोहली ने रोहित को आराम दिया था और शिखर धवन को लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा था. राहुल को कोहली ने दोनों T20 मैचों में मौका दिया था. वह वनडे में भी राहुल को मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अभिनंदन के वतन लौटने की खुशी में विराट कोहली और BCCI ने उन्हें ऐसे किया सलाम

अगर राहुल को मौका मिलता है तो यह उनके लिए विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा अवसर होगा. मध्यक्रम में कोहली के पास केदार जाधव, अंबाती रायडू और ऋषभ पंत के विकल्प मौजूद हैं. बीती वनडे सीरीजों में दिनेश कार्तिक को भारत ने काफी आजमाया, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके. इसलिए अब पंत को मौका मिला है. पंत के पास भी विश्व कप के लिए दावेदारी ठोकने का मौका है.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd T20 2019: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा- ग्लैन मैक्सवेल की ऐसी पारी के सामने कुछ नहीं कर सकते

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.