India vs Australia 1st ODI 2019: ऑस्ट्रेलियाई युवा स्पिन गेंदबाज एश्टन टर्नर ने आज वनडे क्रिकेट मैच में किया डेब्यू
एश्टन टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू (Photo Credits: Twitter/AU)

India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने युवा स्पिन गेंदबाज एश्टन टर्नर (Ashton Turner) को ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल किया है. बता दें की एश्टन टर्नर का यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पहला वनडे डेब्यू मैच है. आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में एश्टन टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने डेब्यू कैप पहनाई है.

बता दें कि एश्टन टर्नर (Ashton Turner) ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और साथ ही 39 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. वहीं आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) अपने वनडे करियर का 100वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- इन दिग्गज कप्तानों ने अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बाद रचे हैं इतिहास

ज्ञात हो कि मेहमान टीम ने T20 सीरीज में भारत को 2-0 से हराते हुए सीरीज को अपने नाम किया है. बता दें कि T20 सीरीज में भारत को आखिरी ओवरों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और इसी कारण उसे दोनों मैचों में हार मिली थी.

टीम इस प्रकार है:

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान) उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जंपास जेसन बेहरनडॉर्फ