India U19 Beat Japan U19, 8th Match Scorecard: टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन; यहां जानें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले आठवें मुकाबले में जापान के कप्तान कोजी हार्डग्रेव अबे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतकीय पारी खेली.

India U19 (Photo: BCCI)

Indian National Under-19 Cricket Team vs Japan National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 8th Match Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 8वां मैच आज भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम जापान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों से हरा दिया हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली जीत हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान (Mohamed Amaan) के हाथों में हैं. जापान की अगुवाई कोजी हार्डग्रेव अबे (Koji Hardgrave Abe) कर रहे हैं. India vs Japan ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: टीम इंडिया ने जापान को दिया 340 रनों का टारगेट, कप्तान मोहम्मद अमान ने जड़ा शानादर शतक

इससे पहले आठवें मुकाबले में जापान के कप्तान कोजी हार्डग्रेव अबे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतकीय पारी खेली. मोहम्मद अमान ने नाबाद 118 गेंदों में 122 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद अमान ने 7 चौके जड़े.

यहां जानें मैच का स्कोरकार्ड:

इसके अलावा आयुष म्हात्रे और केपी कार्तिकेय ने अर्धशतक ठोका. आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. जबकि केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में 57 रन, वैभव सूर्यवंशी 23 गेंदों में 23 रन, आंद्रे सिद्धार्थ सी 35 रन और निखिल कुमार ने 12 रन बनाए. वहीं जापान की ओर से ह्यूगो केली और किफ़र यामामोटो-लेक को 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा चार्ल्स हिंज़े और आरव तिवारी को 1-1 विकेट मिला.

जापान को टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज करने के लिए 340 रनों की जरुरत थीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जापान की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन बोर्ड पर लगा दिए. जापान की टीम 50 में आठ विकेट खोकर महज 128 रन ही बना सकीं. जापान की तरफ से सलामी बल्लेबाज ह्यूगो केली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की जुझारू पारी खेली. ह्यूगो केली के अलावा चार्ल्स हिंज ने नाबाद 35 रन बनाए.

टीम इंडिया को हार्दिक राज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय के अलावा युधाजित गुहा ने एक विकेट लिए. बता दें कि टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 4 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा.

Share Now

\