India U19 Beat Australia U19, 3rd Youth ODI Scorecard: भारतीय अंडर-19 की टीम ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे वनडे ऑस्ट्रेलिया की टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सात रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा कर लिया.
India Under-19 National Cricket Team vs Australia Under-19 National Cricket Team 3rd ODI Match Scorecard: भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 26 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुडुचेरी (Puducherry) के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीचेम ग्राउंड (Cricket Association Puducherry Siechem Ground) में खेला गया. तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की सात रन से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 सीरीज पर कब्जा कर क्लीन स्वीप भी कर दिया हैं. टीम इंडिया ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं. India Under 19 vs Australia Under 19 3rd ODI Live Streaming: तीसरे वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलिवर पीक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 34 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को साहिल पारख के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद रूद्र पटेल और हरवंश सिंह ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 324 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रूद्र पटेल ने सबसे ज्यादा 77 रनों की उम्दा पारी खेली. रूद्र पटेल के अलावा मोहम्मद अमान ने ताबड़तोड़ 71 रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडन ओ कॉनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. ऐडन ओ कॉनर के अलावा लाचलान रानाल्डो को दो विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 325 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 21 रन पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर महज 317 रन ही बना सकीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओलिवर पीक ने सबसे ज्यादा 111 रनों की शतकीय पर खेली. ओलिवर पीक के अलावा स्टीवन होगन ने 104 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक राज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. हार्दिक राज के अलावा युधाजीत गुहा और किरण चोरमले को दो-दो विकेट मिले.
कुछ ऐसा रहा सीरीज का हाल
बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे वनडे ऑस्ट्रेलिया की टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सात रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच चार दिनों का दो टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक खेला जाएगा. जबकि, दूसरा टेस्ट 07 से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा. दोनों टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा.