India Under 19 vs Australia Under 19 3rd ODI Live Streaming: तीसरे वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
India Under-19 (Photo: X)

India Under-19 National Cricket Team vs Australia Under-19 National Cricket Team 3rd ODI 2024 Live Streaming: भारतीय अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच 26 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच पुडुचेरी के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीचेम ग्राउंड में होगा. पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. जबकि दूसरे वनडे मेंमेहमान टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया. अब तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रलियाई टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी मुकाबले को जीतना चाहेगी. यह भी पढें: Namibia vs UAE ODI ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नामीबिया और यूएई के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 दूसरा तीसरा मैच 26 सितम्बर को भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे पुडुचेरी के क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीचेम ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.

भारत अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 तीसरा वनडे मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 भारत दौरे के 2024 मैचों का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा और मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जानकारी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बीसीसीआई ने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर आप मैच की जानकारी ले सकतें हैं.

भारत अंडर-19: हार्दिक राज, किरण चोरमले, मोहम्मद अमान (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), समित द्रविड़, समर्थ नागराज, केपी कार्तिकेय, साहिल पारख, हरवंश सिंह, युधाजीत गुहा, रुद्र पटेल, निखिल कुमार, चेतन शर्मा। रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: ऐडन ओ कॉनर, ओलिवर पीक, थॉमस ब्राउन, साइमन बज (विकेट कीपर), जैक कर्टेन, लिंकन हॉब्स, हैरी होएकस्ट्रा, स्टीवन होगन, क्रिश्चियन होवे, रिले किंग्सेल, एलेक्स ली यंग, ​​ओली पैटरसन, विश्व रामकुमार, एडिसन शेरिफ, लैचलन रानाल्डो, हेडन शिलर