India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे से पहले जान लें क्या रहा है भारतीय टीम का कीवी टीम के सामने इतिहास
भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India tour of New Zealand, 2019: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद न्यूजीलैंड दौरा भी करना है. विराट सेना चाहेगी की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिली कामयाबी को न्यूजीलैंड में भी जारी रखे. विराट सेना को कीवी टीम के साथ पांच वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरूआत 23 जनवरी 2019 से होगी. माना जा रहा है की वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वनडे रैंकिंग में जहां भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है वहीं न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर काबिज है. अगर T20 रैंकिंग की बात करें तो भारत दूसरे और न्यूजीलैंड पांचवे नंबर पर है.

T20 में जब भी न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ खेला हैं तब-तब उसने 75 प्रतिशत जीत हासिल की हैं. आठ T20 मैच में भारत सिर्फ 2 ही मैच में जीत हासिल कर पाया हैं वो भी अपने घरेलु मैदान में. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे मैचो का खेल हुआ हैं जिसमें भारत 51 पर ही जीत हासिल कर पाया हैं. न्यूजीलैंड में कीवियों ने 34 में से 21 मैचो में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- BCCI और COA ने जांच पूरी होने तक हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को खेल के सभी प्रारुपों से किया प्रतिबंधित

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को मैक्लीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा, वहीं दूसरा वनडे 26 जनवरी को और तीसरा वनडे 28 जनवरी को बे ओवल, माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. इंडिया और न्यूजीलैंड का बे ओवल में कभी आमना-सामना नही हुआ. इसलिए ये पहला मुलाबला होगा जहां बे ओवल में इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगा. चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन के सीडन पार्क में और पांचवां वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज

वनडे सीरीज के 3 दिन बाद दोनों के बीच T20 सीरीज भी खेली जाएगी. T20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा, दूसरा मैच 8 फरवरी को सीडन पार्क में खेला जाएगा और एक बार फिर दोनो टीमें इस दौरा का आखिरी और तीसरा मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेलेंगी.