IND Beat SL, Asia Cup 2023 Super Four: भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में किया क्वालीफाई, भारतीय गेंदबाजो ने किया कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Asia Cup 2023 Super Four, IND vs SL Live Score Updates: भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है, भारतीय गेंदबाजो ने  कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 172 रन पर पैक कर दिया है. जिसमे जसप्रित बुमरा 2, मोहम्मद सिराज 1, हार्दिक पंड्या 1, कुलदीप यादव 4, रवींद्र जड़ेजा 3 झटके है. श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी ने भारत को पर 213 रोका दिया है इसमें रोहित शर्मा(53), ईशान किशन(33) और केएल राहुल(39) की ही पारी खेल पाए है इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने स्लिप ऑफ में डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, विराट कोहली ने भारतीय कप्तान को लगाया गले, देखें वीडियो

श्रीलंका के लिए डुनिथ वेललेज ने 5 तो चरित असलांका ने 4 विकेट झटके है. वही आखिरी विकेट तीक्ष्णा ने झटका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का डुनिथ वेललेज ने पांच विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी. उसके बाद चरित असलांका ने चार विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को ध्वस्त ही कर दी है. श्रीलंका को जीत के लिए मात्र 214 रन बनाना होगा. भारत द्वारा दिए गए 214 रन की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका श्रीलंका 41.3 ओवर में 172 रन बना कर ऑल आउट हो गया है.

12 सितंबर(मंगलवार) को एशिया कप 2023 सुपर फोर के चौथे मैच में भारत का सामना श्रीलंका से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से हो रहा था. जिसमे भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिला कर एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर ली है. लेकिन सुपर 4 में भारत का अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा.