Mohammed Siraj's Father Passes Away: युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गाउस का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार यानि आज निधन हो गया. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गाउस है. मोहम्मद गाउस ने अपनी आखिरी सांस आज 53 साल की अवस्था में हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में ली. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.

मोहम्मद सिराज (Photo: Getty)

नई दिल्ली, 20 नवंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पिता का शुक्रवार यानि आज निधन हो गया. सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गाउस (Mohammed Ghaus) है. मोहम्मद गाउस ने अपनी आखिरी सांस आज 53 साल की अवस्था में हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक अस्पताल में ली. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.

बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर हैं. सिराज फिलहाल टीम के साथ क्वारंटीन में हैं, ऐसे में उनका अपने पिता के आखिरी यात्रा में शामिल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. खबरों के अनुसार मोहम्मद सिराज को अपने पिता के निधन की खबर मिल चूकी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चोटिल रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, सिराज को टेस्ट और वरूण को टी20 टीम में मौका

बता दें सिराज कई कई बार अपने बयान में कह चुके हैं कि उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान है. सिराज के पिता चाहते थे की उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे.

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए अबतक दो T20 और एक वनडे मैच खेला है. T20 क्रिकेट में जहां में उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं, वहीं वनडे में उन्हें अबतक कोई सफलता नहीं प्राप्त हुई है.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | विराट के नई गेंद सौंपने से मनोबल बढ़ा: सिराज

इसके अलावा उन्होंने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अबतक 35 मैच खेलते हुए 35 इनिंग्स में 39 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर चार विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

\