Latest ICC T20 Rankings: लोकेश राहुल ने T20 क्रिकेट में मचाया तहलका, टॉप 3 में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से मात देते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
ICC T20 Rankings: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से मात देते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. वहीं इस श्रृंखला के बाद आईसीसी (ICC) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट T20 रैंकिंग में वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंच गए हैं. लोकेश राहुल फिलहाल आईसीसी T20 रैंकिंग में 823 अंको के साथ दूसरे स्थान पर स्थित हैं.
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट T20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 879 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) 810 अंको के साथ तीसरे, कीवी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (Colin Munro) 785 अंको के साथ चौथे, डेविड मलान (Dawid Malan) 782 अंको के साथ पांचवें स्थान पर स्थित हैं.
इन खिलाड़ियों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 786 अंको के साथ छठवें, इविन लुईस (Evin Lewis) 702 अंको के साथ सातवें, हजरातुल्लाह जाजई (H Zazai) 692 अंको के साथ आठवें, विराट कोहली (Virat Kohli) 673 अंको के साथ नौवें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 662 अंको के साथ 10वें स्थान पर स्थित हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 5th T20 Match 2020: भारत की न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक जीत, 5-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने न्यूजीलैंड दौरे पर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाए. राहुल ने पहले T20 मैच में 56, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे मैच में 39 और पांचवें मैच में 45 रन की उम्दा पारी खेली. राहुल अपनी इन पारियों के साथ ही भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बनें.