फुटबॉल के मैदान में नजर आई MS Dhoni और Ranveer Singh की दोस्ती, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को एक साथ फुटबॉल के मैदान में मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान रणवीर ने मजाकिया लहजे में धोनी को परेशान करते हुए कसकर गले भी लगाया.
मुंबई, 26 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को एक साथ फुटबॉल के मैदान में मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान रणवीर ने मजाकिया लहजे में धोनी को परेशान करते हुए कसकर गले भी लगाया.
मैच के दौरान की एक तस्वीर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में धोनी जहां बेंच पर बैठे नजर आए वहीं रणवीर सिंह जमीन पर बैठकर उनसे गुफ्तगू करते नजर आए. सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'बड़े भाई के चरणों में हमेशा.'
बता दें कि धोनी और रणवीर दोनों ही ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब का हिस्सा हैं. यह क्लब सेलिब्रिटीज के बीच फुटबॉल मैच कराकर चैरिटी के लिए फंड एकत्रित करता है और साथ ही देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने का भी काम करता है.
बात करें धोनी के बारे में तो उन्होंने देश के लिए आईसीसी के लगभग हर बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. फिलहाल वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में सक्रीय हैं. देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
बात करें उनके क्रिकेट करियर कर बारे में तो उन्होंने देश के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 38.1 की एवरेज से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. धोनी का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 पारियों में 50.6 की एवरेज से 10773 रन और 98 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 85 पारियों में 37.6 की एवरेज से 1617 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20: इन भारतीय धुरंधरों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के
वहीं बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक कई टीमों के लिए खेलते हुए 211 मैच की 186 पारियों में 40.2 की एवरेज से 4669 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच, तीन रन आउट और 38 स्टंपिंग किए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे में 321 कैच, 22 रन आउट, 123 स्टंपिंग और T20I क्रिकेट में 57 कैच, आठ रन आउट और 34 स्टंपिंग किए हैं.