India Champions vs Australia Champions, WCL 2025 10th Match 1st Inning Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 204 रनों का लक्ष्य, शिखर धवन ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

India Champions(Photo Credit: X Formerly

India Champions vs Australia Champions, World Championship of Legends 2025 10th Match 1st Inning Scorecard Update: इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 10वां मुकाबला आज यानी 26 जुलाई 2025 को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में खेला जा रहा हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैम्पियंस की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है. युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे नीचे है और अब उन्हें हर हाल में जीत की जरूरत है. उनका अगला मुकाबला ब्रेट ली की ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा और यह मैच टीम इंडिया के लिए "करो या मरो" जैसा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी विरोध के चलते वह रद्द कर दिया गया. इसके बाद भारतीय टीम को एबी डिविलियर्स की साउथ अफ्रीका चैम्पियंस से हार का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: New Zealand vs South Africa, Final Match 2025 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 181 रनों का लक्ष्य, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

अब भारत को अपने अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं, और अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इन दोनों मैचों में जीत बेहद जरूरी हो जाती है. रविवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, ऐसे में यह साफ है कि अगले दो मैच टीम इंडिया की किस्मत तय करेंगे. फैन्स को एक बार फिर युवराज, रैना, गंभीर और हरभजन जैसे दिग्गजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी जगह बना सके.

भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 203 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शिखर धवन ने 60 गेंदों पर 12 चौका और एक छक्का लगाया. शिखर धवन के अलावा यूसुफ़ पठान ने नाबाद 52 रन बनाए.

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल क्रिश्चियन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. डेनियल क्रिश्चियन के अलावा ब्रेट ली और डी आर्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 203/4, 20 ओवर (रॉबिन उथप्पा 37 रन, शिखर धवन नाबाद 91 रन, अंबाती रायडू 0 रन, सुरेश रैना 11 रन, युवराज सिंह 3 रन और युसूफ पठान नाबाद 52 रन.)

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी: (ब्रेट ली 1 विकेट, डेनियल क्रिश्चियन 2 विकेट और डी आर्सी शॉर्ट 1 विकेट).

नोट: भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Ambati Rayudu Ben Cutting Ben Dunk Brett Lee Callum Ferguson Chris Lynn D Arcy Short Daniel Christian Harbhajan Singh India Champions vs Australia Champions India Champions vs Australia Champions Live Match India Champions vs Australia Champions Live Score India Champions vs Australia Champions Live Score Update India Champions vs Australia Champions Live Streaming India Champions vs Australia Champions Live Toss India Champions vs Australia Champions Pitch Report India Champions vs Australia Champions Players India Champions vs Australia Champions Scorecard India Champions vs Australia Champions Stats India Champions vs Australia Champions Weather India v/s Australia Irfan Pathan Nathan Coulter-Nile Peter Siddle Piyush Chawla Robin Uthappa Shaun Marsh Shikhar Dhawan Siddarth Kaul Steve O'Keefe Suresh Raina Vinay Kumar World Championship of Legends 2025 World Championship of Legends 2025 Live Streaming World Championship of Legends 2025 Score World Championship of Legends 2025 Scorecard Yusuf Pathan Yuvraj Singh अंबाती रायुडू इरफान पठान कैलम फर्ग्यूसन क्रिस लिन डी आर्सी शॉर्ट डैनियल क्रिश्चियन नाथन कूल्टर नाइल पीटर सिडल पीयूष चावला बेन कटिंग बेन डंक ब्रेट ली भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया युवराज सिंह यूसुफ पठान रॉबिन उथप्पा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स विनय कुमार शिखर धवन शॉन मार्श सिद्दार्थ कौल सुरेश रैना स्टीव ओ'कीफ हरभजन सिंह

\