भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेला जाएगा पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता (Kolkata) में खेला जाने वाला श्रृंखला का दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच दिन-रात्रि (Day-Night Test) में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को इस टेस्ट को लेकर लग रही अटकलों को विराम देते हुए पीटीआई को यह जानकारी दी. गांगुली ने इस टेस्ट को गुलाबी गेंद से खेलने का प्रस्ताव बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के सामने रखा था. बांग्लादेश के खिलाड़ी हालांकि पहले इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बोर्ड के साथ कई दौर की बैठकों के बाद वे दिन-रात्रि में टेस्ट खेलने को तैयार हो गये.

गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह अच्छी पहल है. टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरूरत है. मैं और मेरी टीम ने इसके लिए काफी मेहनत की. हम विराट (कोहली) का भी शुक्रिया करना चाहेंगे कि वह इसके लिए तैयार हुए.’’ इस टेस्ट मैच के दौरान अभिनव बिंद्रा, एमसी मेरीकोम और पीवी सिंधू जैसे दिग्गज ओलंपिक पदक विजेताओं को आमंत्रण कर उन्हें सम्मानित करने की योजना हैं. यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली आईसीसी में बीसीसीआई को उसका खोया सम्मान दिलाएंगे.

गांगुली चाहते है कि जिस तरह आस्ट्रेलिया में वार्षिक ‘पिंक टेस्ट’ (दिन-रात्रि) टेस्ट मैच का आयोजन होता है उसी तरह ईडन गार्डन में भी सालाना तौर पर दिन-रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन हो. भारतीय क्रिकेटर लंबे समय से टेस्ट मैच को दिन-रात्रि में खेलने से बचते रहे लेकिन गांगुली ने शुक्रवार को कहा था कि कप्तान विराट कोहली दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के विचार से सहमत हैं और निकट भविष्य में इसका आयोजन हो सकता है.