IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
इस बीच पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 110 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए.
India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team, 1st ODI ICC Championship Match Scorecard Update: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 22 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. यह वनडे सीरीज आईसीसी चैम्पियनशिप मैच के अंतर्गत खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रही हैं. IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
इस बीच पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 110 रन बोर्ड पर जड़ दिए. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए.
टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 102 गेंदों पर 13 चौके लगाई. स्मृति मंधाना के अलावा हरलीन देयोल ने 44 रन बनाए.
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम को हेले मैथ्यूज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से ज़ैदा जेम्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. ज़ैदा जेम्स के अलावा हेले मैथ्यूज ने दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 315 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 36 रन के स्कोर पर टीम के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में महज 103 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से अफ़ी फ्लेचर ने सबसे ज्यादा नाबाद 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अफ़ी फ्लेचर के अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 21 रन बनाए.
टीम इंडिया को रेणुका ठाकुर सिंह ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से रेणुका ठाकुर सिंह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. रेणुका ठाकुर सिंह के अलावा तितास साधु, प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी 24 दिसंबर को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.