IND-W vs SA-W T20 Tri-Series: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज ट्राई सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी. ऐसे में पिछली कमियों को दूर करने का यह आखिरी मौका होगा.

भारतीय महिला टीम (Photo Credits ANI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला (T20 Tri-Seires) का पांचवां मैच आज खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच रात 10:30 बजे शुरू होगा. साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला जीतकर पूरे आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतरना चाहेगी.

पिछली श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया 1-4 से हार गई थी. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारतीय टीम कमजोर साबित हुई और 10 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्डकप से पहले टीम को काफी मेहनत करनी होगी. MS Dhoni Tamil Film: क्रिकेट के बाद अब सिनेमा की दुनिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं एमएस धोनी, जानें कौनसी भूमिका में आएंगे नजर

दोनों टीमों के पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमें अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 1-1 मैच जीतने में कामयाब रही है. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के नजरिए से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. दोनों टीमें इस सीरीज से आगामी वर्ल्डकप के लिए एक बेहतर रणनीति तैयार करेंगी. टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को इस सीरीज में लौरा वोल्वार्ड्ट, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायोन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं.

पिच रिपोर्ट

बता दें कि इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नजर आई है. इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच अबतक कुल 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में से टीम इंडिया ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने महज 4 मैचों में ही जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: सुने लूस (कप्तान), सिनालो जाफ्ता, लॉरा वोल्वार्ट, एनेके बॉश, लारा गुडऑल, मरीज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, तुमी सेखुखूने.

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Mumbai Beat Gujarat, WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से होगा खिताबी जंग; यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड

MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स के सामने रखा 214 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Live Toss And Scorecard: गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\