Ind W vs Eng W Test Match: 7 साल बाद टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम, आज से मुकाबला

बता दें कि ब्रिस्टल में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा. महिला टीम नेट्स पर ही अभ्यास कर सकी जिससे चार दिवसीय मैच के लिये उनकी तैयारी पुख्ता नहीं कही जायेगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की महिला टीम दीगर टीमों के खिलाफ नियमित अंतराल पर टेस्ट मैच खेलती रहती रही है.

Ind W vs Eng W Test Match (Photo Credits: Twitter)

ब्रिस्टल: भारतीय महिला टीम (Indian women's team) बुधवार से मेजबान इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी, जो पारंपरिक प्रारूप में 7 साल बाद उसकी वापसी होगी. पृथकवास (Isolation) के बाद मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली टीम को अभ्यास के लिये सिर्फ एक सप्ताह मिला जबकि टीम अपना अंतिम टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था. मिताली, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaun), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी हाल ही में टेस्ट मैच नहीं खेला है लिहाजा युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होगा. Indian Women’s Cricket Team: मिताली राज का बड़ा बयान, कहा- जब आप भारत के लिए खेलते हो तो व्यक्तिगत पसंद-नापसंद मायने नहीं रखती

बता दें कि ब्रिस्टल में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3.30 बजे से खेला जाएगा. महिला टीम नेट्स पर ही अभ्यास कर सकी जिससे चार दिवसीय मैच के लिये उनकी तैयारी पुख्ता नहीं कही जायेगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड की महिला टीम दीगर टीमों के खिलाफ नियमित अंतराल पर टेस्ट मैच खेलती रहती रही है. हरमनप्रीत पहले ही कह चुकी हैं कि अभ्यास के लिए समय नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम मानसिक रूप से तैयार है.

भारत ने इंग्लैंड में आठ मैच खेलकर दो जीते हैं और एक भी नहीं गंवाया है. मेजबान के पास 47 टेस्‍ट का अनुभव है. भारत के पास 30 मैचों का अनुभव है. दोनों के पिछले तीन टेस्‍ट की बात करें तो भारत ने पिछले तीन में से दो में इंग्‍लैंड को हराया. टीम में मिताली राज, झूलन गोवस्‍वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 10-10 टेस्‍ट मैच खेले हैं.

इंग्लैंड का पलड़ा भारी होने के बावजूद स्किवेर ने कहा कि भारतीय टीम के पास युवा खिलाड़ी हैं जो बेखौफ होकर खेलती हैं. मैंने इतनी निडर भारतीय टीम पहले नहीं देखी. मिताली और झूलन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहते उन्हें हराना आसान नहीं होगा.

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत:-

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव.

इंग्लैंड:-

हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवेर, आन्या श्रबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat West Indies Women, 1st T20I Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 49 रनों से हराया, तितास साधु ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ घरेलू सरजमीं पर टी20 मैचों के बीच छोटे बदलाव से निपटना काफ़ी मुश्किल है; हरमनप्रीत कौर

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

Australia Women Beat India Women, 3rd ODI 2024 Match Scorecard: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 83 रनों से रौंदा, एशले गार्डनर ने 5 चटकाए विकेट, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS W बनाम IND W मैच का स्कोरकार्ड

\