Ind W Vs Eng W Test match: हीथर नाइट ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ मैच ने साबित किया, महिला टेस्ट क्रिकेट का खेल में स्थान है

नाइट ने क्रिकइंफो से कहा, "यह अच्छा था और इससे साबित हुआ कि महिला टेस्ट क्रिकेट का भी खेल में एक स्थान है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि इसका नाटकीय और रोमांचक अंत नहीं हो पाया." उन्होंने कहा, "यह अच्छा और काफी उत्साहित था. हमने काफी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दोनों तरफ के कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल खेला."

इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी (Photo Credits: Getty Images)

ब्रिस्टल: भारत (India) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के ड्रॉ (Draw) रहने के बाद इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने कहा कि यह मुकाबला साबित करता है कि महिला टेस्ट क्रिकेट (Women's Test Cricket) का खेल में एक स्थान है. इंग्लैंड (England) इस मैच में जीत के करीब था, लेकिन स्नेह राणा (Sneh Rana) और तानिया भाटिया (Tania Bhatia) ने नौवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही. Ind W Vs Eng W: स्नेह राणा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच कराया ड्रॉ, डेब्यू मैच में शैफाली वर्मा का जलवा

नाइट ने क्रिकइंफो से कहा, "यह अच्छा था और इससे साबित हुआ कि महिला टेस्ट क्रिकेट का भी खेल में एक स्थान है. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि इसका नाटकीय और रोमांचक अंत नहीं हो पाया." उन्होंने कहा, "यह अच्छा और काफी उत्साहित था. हमने काफी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दोनों तरफ के कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल खेला."

हालांकि नाइट ने कहा कि बारिश के कारण खेल बाधित होने की वजह से महिला टेस्ट क्रिकेट को भी चार दिन के बजाय पांच दिन का करना चाहिए था. नाइट ने कहा, "मैं पांच दिनों के टेस्ट क्रिकेट की वकालत करती हूं. महिला क्रिकेट में कई मैच ड्रॉ होते हैं। यह ऐसा है जिसपर विचार करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मौसम के कारण हमारा कुछ समय बर्बाद हुआ. हम इस मैच को फिनिश कर लेते, लेकिन इसमें अतिरिक्त दिन नहीं था."

Share Now

\