मुंबई: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England wWomen's Cricket Team) ने पहले टी20 (T20) मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) को डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis) नियम के तहत 18 रन से हरा दिया. बारिश ने मैच को प्रभावित किया था. टीम इंडिया भले ही ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन भारत की हरलीन देओल (Harleen Deol) ने मैच के दौरान सबका दिल जीत लिया. पहले टी-20 क्रिकेट मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर आग की तरह फैल रहा हैं. IND W VS ENG W: स्मृति मंधाना ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल (Video)
बता दें कि इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हरलीन ने बाउंड्री लाइन पर हवा में डाइव लगाकर एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़ा. हरलीन देओल लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रही थीं. इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स स्ट्राइक पर थीं. एमी जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद को डीप में खेला और गेंद को बाउंड्री के पार करने की कोशिश की. हरलीन ने पहले तो कैच पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगाई. देओल से बाउंड्री रोप बेहद करीब था. ऐसे में हरलीन ने गेंद को हवा में बाउंड्री के अंदर की ओर उछाला और खुद बाउंड्री के बाहर कूद गईं. उसके बाद उन्होंने बाउंड्री के अंदर हवा में गोता लगाते हुए कैच पकड़ लिया.
Superb athleticism and a stunning catch by Harleen Deol. Cricket fielding at its very best. pic.twitter.com/nVde2PWQSF
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 9, 2021
हरलीन देओल का ये कैच देखकर सबके होश उड़ गए और हर सब लोग इस कैच की तारीफकर रहे है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और डी/एल नियम के तहत टीम इंडिया को 8.4 ओवर में 73 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया ने 8.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने मुकाबला 18 रनों से अपने नाम किया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा. तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है.