IND-W vs AUS-W: तीसरे टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, हासिल की ये खास उपलब्धि

बुधवार को खेले गए तीसरे तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक खास उपलब्धि हासिल की. दरअसल, वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

Photo Credits: Instagram

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 37 रन की पारी खेली. तीसरे टी20 मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौर ने 140वां टी20 मुकाबला खेला. 140 मैचों के कुल 125 इनिंग में उन्होंने 27.36 के औसत से 2736 रन बनाए हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड था. सूजी बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए 139 मैच खेले हैं. इंग्लैंड की डेनिएल वैट ने 136 मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने 135 और एलिस पेरी ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है. IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी परेशानियां, इन बातों का रखना होगा ख्याल

बता दें कि बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए थे. एलिस पेरी ने बेहतरीन 75 रनों की पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने भी मात्र 18 गेंदों में 41 जड़े. टीम इंडिया की राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव को एक भी विकेट नहीं मिला. अन्य सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके.

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 151 रन ही बना सकी. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 52 जड़े. वहीं, जोमिमा रोड्रिग्स ने 16, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाए थे. देविका वेद्या और ऋचा घोष 1-1 रन बनाकर जल्द आउट हो गई. ऋचा घोष ने पिछले 2 टी20 मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. वही दीप्ति शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\