IND W vs AUS W 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दो विकेट से जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया के वनडे में 26 जीत के अभियान पर रोक दिया और फिर बारिश से प्रभावित टेस्ट में भी अपना पलड़ा भारी रखा था. पहले टी20 में भी टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में नजर आ रही थी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

मुंबई: भारत (India) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम के बीच तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरा मुकाबला और मजेदार होने वाला हैं. दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने पहले टी20 मुकाबले में 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर अच्छी वापसी की. बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था. Ind w vs Aus w Test: स्मृति मंधाना पिंक बॉल से शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई धमाकेदार सेंचुरी

इक्कीस वर्षीय जेमिमा ने ‘द हंड्रेड’ में शानदार प्रदर्शन किया था और अपने फॉर्म को बरकरार रखा था. उनकी वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी अधिक आक्रामक हो गयी जिसमें शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी धुरंधर बल्लेबाज हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दो विकेट से जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया के वनडे में 26 जीत के अभियान पर रोक दिया और फिर बारिश से प्रभावित टेस्ट में भी अपना पलड़ा भारी रखा था. पहले टी20 में भी टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में नजर आ रही थी. जब बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना लिए थे.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास कई दिग्गज ऑलराउंडर हैं और ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग के पास विकल्पों की कमी नहीं है. उसके पास एलिस पैरी, लैनिंग, एशलीग गार्डनर के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

हरमनप्रीत कौर

चोट के कारण वनडे और डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी वापसी की. वह बड़ी पारी खेलकर उदाहरण पेश करना चाहेंगी. टेस्ट में भी हरमनप्रीत का बल्ला शांत रहा था और वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में अब सबकी निगाहें हरमनप्रीत पर टिकी हैं.

स्मृति मंधाना

टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में उनके बल्ले से अच्छे रन निकले हैं. टी20 में उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं. मंधाना की बात करें तो वो टी20 में अच्छा खेलती हैं और कई बार टीम को जीत भी दिलवाई हैं.

हेड टू हेड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 14 और इंडिया ने 6 मैच जीते हैं.

कुल मैच: 21

ऑस्ट्रेलिया जीता: 14

इंडिया जीता: 6

नो रिजल्ट: 1

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा.

टीमें इस प्रकार हैं 

भारत 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋ चा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह.

ऑस्ट्रेलिया 

मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम.

Share Now

\