भारत बनाम वेस्टइंडीज: कोहली ने जड़ा 37वां शतक

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने भारत के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की

Photo Credit-Getty

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दुसरे वनडे मैच में दूसरा शतक जड़ा है. बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भी कप्तान कोहली ने शतक जड़ा था. यह वनडे क्रिकेट में कप्तान कोहली का 37वां शतक है. कोहली से ज्यादा सेंचुरी केवल सचिन तेंदुलकर (49) ने जड़ी हैं.

इससे पहले विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए.  कोहली ने भारत के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की. सचिन ने 266 मैचों में 10,000 रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने 213 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है. पारियों के लिहाज से भी कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा है. कोहली ने 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए हैं, वहीं सचिन ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था. इस तरह कोहली ने सचिन से 54 पारियां कम खेलते हुए इस शिखर को छुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

\