IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

रोहित शर्मा ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज (Test Series) में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता हैं. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का नेतृत्व करेगा. लेकिन अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. India Beat Pakistan in SAFF Cup: फुटबॉल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, सुनील छेत्री ने दागे हैट्रिक गोल

ये धुरंधर मिस करेंगे सीरीज

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा पर भी गाज गिर सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित शर्मा को एक अच्छा ब्रेक मिला. इसलिए, कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता भी नहीं है. रोहित शर्मा ही वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे.

सरफराज खान और मुकेश कुमार को मिल सकता हैं मौका

घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में एक मौका मिल सकता है. सरफराज खान के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी टीम में शामिल किया जा सकता हैं. हालांकि, मुकेश कुमार पहले भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

चयनकर्ता दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस लाने का प्लान तैयार कर रहे हैं. हालांकि, इसका अंतिम फैसला हार्दिक पांड्या पर ही होगा. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या नईजीलैंड के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\